e-RUPI Kya Hai aur kaise kam karta hai
ई — रुपी क्या है
e-RUPI प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2 अगस्त को लांच किया गया एक प्रकार का डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। e-RUPI पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ सीधे लाभार्थी के पास पहुंचे, इसमें किया जायेगा। e-RUPI एक प्रकार का QR आधारित या स्ट्रिंग आधारित एसएमएस (SMS) बेस्ड वाउचर होगा जो सीधा लाभार्थी के फोन पर आएगा और इसे दिखाने के बाद उसे उस चीज का लाभ मिल जायेगा जो सरकार देना चाहती है। ये पेमेंट सिस्टम सीधा लाभार्थी और लाभ का सम्बन्ध स्थापित करेगा और साथ ही इसमें आपको अपना लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को घूस देने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही इसका लाभ लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का न तो बैंक खाते की आवश्यकता होगी और न ही इंटरनेट की।